मोतिहारी।
चकिया के अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा केसरिया प्रखंड के दक्षिणी हुसैनी पंचायत स्थित बांध का निरीक्षण किया गया। यहां पर ओएनजीसी गैस पाइपलाइन बांध के एक तरफ से दूसरी तरफ जा रहा था जिससे बांध से होकर पानी के हल्के रिसाव की सूचना मिली थी। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि यहां पर सहायक अभियंता बाढ़ नियंत्रण, केसरिया के द्वारा तुरंत रिसाव वाले जगह पर मरम्मत कराई गई और कटाव रोधी कार्य कराया गया जिससे पानी का रिसाव बंद हो गया। उन्होंने बताया कि बांध की दूसरी तरफ कोई बसावट नहीं है, उधर एक भी घर नहीं है। रिसाव का पानी हल्के रूप में खेतों में आया है। यहां किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। यहां पर लगातार नजर रखने के लिए सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया है।
