Explore

Search

March 14, 2025 11:54 am

IAS Coaching

अपराधियों ने जमीन कारोबारी की हत्या, पेट्रोल लेकर बुलाया और कनपटी में मार दी गोली

अपराधियों ने जमीन कारोबारी की हत्या, पेट्रोल लेकर बुलाया और कनपटी में मार दी गोली

मोतिहारी।

पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना मोतिहारी के लक्ष्मीपुर के पास घटी है. मृत युवक की पहचान अरेराज ओपी क्षेत्र के रढ़िया गांव के रहने वाले 25 वर्षीय विवेक सिंह के रूप में हुई है. मृतक विवेक सिंह ठेकेदारी के साथ कुरियर और जमीन का कारोबार करता था.

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात, डीएसपी सदर जीतेश पांडेय समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी. एसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, विवेक सिंह को किसी ने फोन किया कि गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है, पेट्रोल लेकर आइए. फोन आने के बाद विवेक बोतल में पेट्रोल लेकर अपनी बुलेट से लक्ष्मीपुर के पास पहुंचा और अपनी बाइक को खड़ा किया. वह इंतजार कर ही रहा था. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आए और उसके पास रुककर विवेक के कंधे पर हाथ रख बात करने लगा.बात करते-करते दोनों में से एक युवक ने विवेक के कनपटी में पिस्तौल सटाकर गोली मारी और वहां से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक विवेक के मामा आलोक ने बताया कि, 24 नवंबर को उसकी शादी हुई थी. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. किसने घटना को अंजाम दिया है. कुछ पता नहीं चल रहा है. इधर परवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u