Explore

Search

October 12, 2024 2:56 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

आंगनबाड़ी केंद्रों का पदाधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

मोतिहारी।

समाज कल्याण विभाग द्वारा समेकित बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी के कार्यों के पर्यवेक्षण एवं अनुसरण को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा पूर्वी चंपारण जिला के 63 पंचायत के 126 आंगनबाड़ी केंद्रों का पदाधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण कराया गया। जिला के 63 पंचायत में, प्रत्येक पंचायत में दो-दो चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण के लिए अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पूर्वी चंपारण, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन पूर्वी चंपारण, जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी से आज निरीक्षण कराया गया। उक्त सभी पदाधिकारियों को डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया था कि आंगनबाड़ी केंद्रों के औचक निरीक्षण के उपरांत आज ही संध्या 5:00 बजे तक जिला गोपनीय प्रशाखा को समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।

निरीक्षण के पश्चात पदाधिकारियों से आंगनबाड़ी केंद्र की भौतिक स्थिति, केंद्र पर संसाधनो की उपलब्धता, टीएचआर के वितरण की स्थिति, बच्चों में टीकाकरण, केंद्र पर सभी आवश्यक पंजी संधारित है अथवा नहीं, पिछला भ्रमण किनके द्वारा किया गया है और कब किया गया है, क्या महिला पर्यवेक्षिका केंद्र का भ्रमण की हैं से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई है।
आंगनबाड़ी केंद्र की भौतिक स्थिति में केंद्र खुला है अथवा नहीं, सेविका-सहायिका पोशाक में उपस्थित है, केंद्र के भवन का प्रकार, भवन की स्थिति, शौचालय एवं बिजली की उपलब्धता पर प्रतिवेदन मांगा गया है।
केंद्र पर संसाधनों की उपलब्धता विषयक वजन मशीन, प्री स्कूल किट्स, मेडिसिन किट्स,आईईसी सामग्री की उपलब्धता खाना बनाने एवं बच्चों को खिलाने के लिए पर्याप्त बर्तन की उपलब्धता, पेयजल, केंद्र की दीवार पर खाना का मेनू दर्शाया गया है अथवा नहीं, आज बच्चों उपस्थिति एवं आज का खाना मेनू के अनुसार बना है कि नहीं से संबंधित प्रतिवेदन की मांग जिलाधिकारी के द्वारा पदाधिकारी से की गई है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u