मोतिहारी।
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर स्टेट स्वीप आइकॉन बनाए गए मशहूर सिने अभिनेता क्रांति प्रकाश ने मोतिहारी में विविध जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लिया एवं उसके पश्चात मीडिया के साथ प्रेस वार्ता की।
मीडिया के साथ प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मैं संपूर्ण जिला के मतदाताओं से निवेदन करता हूं कि लोकतंत्र के महापर्व में लोग अपनी भूमिका निभाएं। जिस तरह से लोक आस्था के महापर्व छठ पर लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर इस पर्व को महान बनाया है, इसी तरह से 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा निर्वाचन में अपना मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व को भी सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर 5 वर्ष में एक बार मिलता है। आपका एक-एक मत बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप देश के नागरिक हैं। आपको मताधिकार का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। आप अपने इस अधिकार का उपयोग करें एवं 11 नवंबर को अपने घरों से निकलकर अपने मतदान केंद्र जाएं और अपना मतदान करें।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं कराई गई हैं। मतदान केंद्र को मतदाता फ्रेंडली बनाया गया है। आप अपने मोबाइल के साथ भी मतदान केंद्र जा सकते हैं जहां पर मोबाइल तक रखने की व्यवस्था कराई जा रही है।
आज आईसीडीएस विभाग की ओर से समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली सह कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। रैली को श्री क्रांति प्रकाश एवं उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर श्री क्रांति प्रकाश जी, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार,वरीय उप समाहर्ता सुश्री निधि, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी ने इसमें भाग लिया।
इस अवसर पर लोगों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। गगनचुंबी नारे के साथ लोगों ने “पहले मतदान फिर जलपान”
“वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” के साथ कैंडल मार्च निकाला गया जो समाहरणालय से निकलकर कचहरी चौक होते हुए बलुआ की ओर गया और रास्ते में मतदाताओं को रैली के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आम मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि सभी लोग जागरूक बने और दूसरे को भी जागरूक करें एवं 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।




Total Users : 10954
Views Last 30 days : 747
Views This Month : 458