मोतीहारी कोर्ट स्टेशन के पास बन रहे आरोबी का निर्माण कार्य अगस्त माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी सौरव जोरवाल के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में विकास कार्यों के लिए भूमि उपलब्धता की समीक्षा की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण मुकेश कुमार सिंहा,नगर आयुक्त निगम मोतिहारी सौरव सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम श्रेष्ठ के साथ विद्युत, भवन, पीएचईडी,एलईओ, पथ निर्माण, पुल निर्माण एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मोतीहारी कोर्ट स्टेशन के पास बन रहे आरोबी के पूर्ण होने के बारे में जिलाधिकारी के पूछने पर पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि इस आरोबी को अगस्त माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। आरोबी के दोनों और तेजी से कार्य कराया जा रहा है। रेल लाइन के ऊपर कार्य शेष रह गया है जिसके लिए दो दिनों का ब्लॉक चाहिए। इसके लिए रेलवे को पत्र लिखा गया है और तिथि निर्धारित करने की मांग की गई है। रेल ट्रैक के ऊपर कार्य करने के लिए जरूरी उपकरण मंगा लिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन से बाजार समिति की ओर जाने वाले पथ को ठीक करा देने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग मोतिहारी को दिया गया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस पथ का एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा गया है और जैसे ही स्वीकृति मिलेगी इस पर कार्य कराया जाएगा। पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन की उपलब्धता एवं उपलब्ध जमीन की सीमांकन की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल मोतिहारी ने बताया कि रक्सौल, बनकटवा, रामगढ़वा एवं बंजरिया के अंचल अधिकारी से बात हो गई है और वहां पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। जिसका प्रस्ताव शीघ्र जिला को भेजा जाएगा और उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के द्वारा इंडो- नेपाल सीमा क्षेत्र के पास पथ में जो समस्या है उसे तुरंत ठीक करा देने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया।