Explore

Search

December 7, 2024 7:57 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

आरपीएफ व जीआरपी ने बच्ची के साथ चोर को किया गिरफ्तार, आवश्यक कार्रवाई जारी

मोतिहारी।

मोतिहारी में 4 वर्ष कि एक मासूम बच्ची के चोरी कर के बेचने ले जा रहे एक तस्कर को जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से पकड़ लिया गया है। बरामद बच्ची की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पश्चमी गांव के रहने वाली के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंजरिया थाना छेत्र के सिसवा पश्चमी गांव की एक बच्ची अपने घर में सोई थी, तभी देर रात्रि लक्ष्मी प्रसाद उर्फ़ बिक्की उसके घर का फाटक खोल दिया और शोए अवस्था में बच्ची की कर भाग निकला। सुबह में जब परिवार वालो ने देखा की उसकी बच्ची गायब है, काफी खोजबीन के बाद जब कही पता नहीं चला तो परिजनो ने अपने बच्ची के गायब होने की सूचना बंजरिया थाना को दी, जिसके बाद बंजरिया थाना की पुलिस भी बच्ची को ढूंढने में लग गई, इसी बीच मोतिहारी रेल थाना को सुचना मिली की मिथला एक्सप्रेस जो रक्सौल से हाबड़ा को जाती है, उस ट्रेन में एक व्यक्त बच्ची को लेकर जा रहा है, बच्ची बिलख बिलख कर बोल रही है, एक युवक उसे जबरन अपने साथ ले जा रहा है। जिसके बाद जीआरपी ने आरपीएफ के सहयोग से मेहसी स्टेशन पर बच्ची को उस युवक के साथ पकड़ लिया और फिर मोतिहारी लाया गया ।

पूछताछ में बच्ची अपना घर जब बंजरिया थाना बताई तो जीआरपी ने थाने को सूचित दे बच्ची को सुपुर्द कर दिया, इस दौरान पता चला की युवक पड़ोस के गांव का ही है और वह बच्ची को चोरी किया और सुगौली स्टेशन से कलकत्ता जाने वाली मिथला एक्सप्रेस से भाग रहा था, बंगाल ले जा कर उसे बेचने ले जा रहा था। जिसे बरामद कर परिवार वालो को सौप दिया गया। वही बच्चा चोरी करने वाले युवक को भी जीआरपी ने बंजरिया थाना को सौंपते हुए अग्रतर कार्यवाई में जुट गई है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u