Explore

Search

December 7, 2024 8:03 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

इस साल का ईख पेराई सत्र आज शुरू होगी

ईख पेराई शुरू होगा

मोतिहारी।
सुगौली चीनी मिल में इस साल का ईख पेराई सत्र आज शुरू होगी। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार से विधिवत गन्ने की पेराई शुरू हो जाएगी। इसको लेकर मिल प्रवंधन द्वारा किसानों को चालान निर्गत किया जा चुका है। चालान मिलने के बाद उत्साहित किसान गन्ने की कटाव व लदाई में जूट गए है। जिन्हें अब अपनी रबी फसल की खेती करने की उम्मीद बढ़ गई है। इससे पहले सोमवार को डोंगा पूजन किया गया। इसके साथ हीं करखाने का परिचालन के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई। चीनी मिल में गन्ना गिराने को लेकर पहले दिन 2500 किसानों के लिए चालान निर्गत किया गया है। स्थानीय किसान शनिवार से अपना गन्ना मिल में गिराना शुरू कर देंगे। बताया जाता है कि अगेती प्रजाति के गन्ने जैसे कोप 9301, को 0238, को 0118, राजेन्द्र गन्ना-1(16437), कोल- 14201, को 15023 व कोशा 13235 के खरीद के लिए एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड सुगौली के गन्ना विभाग से लगभग 2500 किसानो का प्रथम इंडेन्ट जारी कर दिया गया है। इस बाबत गन्ना अधिकारी अभयनाथ पाण्डेय ने बताया कि किसान जोर शोर से गन्ने की कटाई व लदाई में जूटे है। शनिवार के सुबह से गन्ना मिल में लिया जाएगा। किसानो से मिल प्रबंधन ने अपील किया है कि किसानो को जारी चालान पर साफ सुथरा ताजा व निर्धारित वजन का गन्ना मे आपूर्ति कर परिचालन मे सहयोग प्रदान करें।

चीनी मिल प्रबंधन के अनुसार पेराई सत्र 2024-25 के दौरान 50 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। जिसे लगभग 150 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। करखाने का परिचालन नवंबर माह में प्रारंभ होने से किसानों में हर्ष का माहौल है। किसानों को अपना खूंटी गन्ना काटकर मिल में आपूर्ति करने से समय पर खेत खाली होगा। जिसमें आलू, दलहन, तिलहन आदि फसलों की खेती करने का मौका मिलेगा। महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि सही तौल और समय पर भुगतान देने की परंपरा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अनवरत जारी रहेगी। गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि इस वर्ष सुगौली चीनी मिल क्षेत्र में पिछले वर्ष के अनुपात में दो हजार एकड़ ज्यादा गन्ने की खेती हुई है। इस वर्स करीब 32 हजार एकड़ में गन्ने की फसल खड़ी है। पिछले वर्ष 30 एकड़ में गन्ने की फसल की गई थी।

 

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u