उप विकास आयुक्त ने की चकिया अनुमंडल में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा
मोतिहारी।
उप विकास आयुक्त श्री समीर सौरव के द्वारा जिले के चकिया अनुमंडल मुख्यालय में चकिया अनुमंडल अंतर्गत आने वाले चारों प्रखंडों में ग्रामीण विकास विभाग की क्रियान्वित योजनाओं यथा- मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि की समीक्षा प्रखंडों के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ की गई। समीक्षा के क्रम में मनरेगा योजना में कम मानव दिवस सृजित होने को लेकर तीन पंचायत रोजगार सेवक एवं एक कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण करते हुए उन्हें निर्देश दिया गया कि स्पष्टीकरण का जवाब शीघ्र देना सुनिश्चित करें। 15 दिनों के अंदर कार्य में सुधार करें । पुनः 15 दिनों के बाद कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इससे संबंधित प्रतिवेदन डीपीओ मनरेगा को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में वरीय उप समाहर्ता रश्मि सिंहा ,डीआरडीए निदेशक, डीपीओ मनरेगा राजेश कुमार के साथ मनरेगा के कार्यपालक अभियंता, स्वच्छता योजना के डीसी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।