Explore

Search

March 19, 2025 4:03 am

IAS Coaching

एएनएम छात्राओं ने सदर अस्पताल से निकाली जागरूकता रैली

एएनएम छात्राओं ने सदर अस्पताल से निकाली जागरूकता रैली,17 से 21 नवंबर तक जिले में चलेगा पल्स पोलियो अभियान

मोतिहारी।

पोलियो से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एएनएम छात्राओं ने सिविल सर्जन व सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल दुबे की मौजूदगी में सदर अस्पताल मोतिहारी से जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 17 से 21 नवम्बर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसमें 5 वर्ष तक के 1 लाख 81 हजार बच्चों को पोलियो से बचाव को दवा पिलाई जाएगी। सीएस ने कहा कि पोलियो जैसे गंभीर रोग से हमारे बच्चों को बचाने के लिए टीकाकरण करना बहुत जरूरी है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के मामले फिर से बढ़ने की पृष्ठभूमि में प्रतिरक्षा स्तर को ऊंचा रखना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक प्रातः वैक्सीन वितरण की मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से की जायेगी। प्रतिदिन ब्लॉक में शाम की बैठक आयोजित होगी और सभी पर्यवेक्षकों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। छूटे हुए क्षेत्र और इनकार वाले क्षेत्र को तुरंत सूचित किया जाएगा और वहाँ विशेष व्यवस्था की जायेगी।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u