Explore

Search

February 5, 2025 3:06 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

एक बालक को भावी दत्तक माता-पिता को सौंपा

मोतिहारी।

विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में दत्तकग्रहण समारोह के आयोजन के अवसर पर एक बालक रौनक (काल्पनिक नाम), उम्र-12 माह को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पूर्वी चंपारण के द्वारा भावी दत्तक माता-पिता को सौंपा गया। इस विशिष्ट अवसर पर सहायक निदेशक,जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण स्ंस्थान के कर्मीगण उपस्थित थे।

इस वर्ष का यह पहला बच्चा है, जिसे
दतकग्रहण हेतु सौंपा गया। वर्तमान में 0-6 वर्ष के आयुवर्ग के 08 शिशु विशिष्ट दत्तकग्रहण स्ंस्थान, मोतिहारी में आवासित हैं। दत्तकग्रहण हेतु इच्छुक कोई भी दंपति केन्द्रीय दतकग्रहण संसाधन प्राधिकरण के पोर्टल http:/ cara.wcd.gov.in पर अपना निबंधन कराकर बच्चा गोद ले सकता है। केन्द्रीय दतकग्रहण संसाधन प्राधिकरण भारत सरकार अन्तर्गत देशीय एवं अन्तर्देशीय सभी प्रकार के गोद लेने की प्रक्रिया का अनुश्रवण हेतु नामित संस्था है, जिसके देख-रेख में दतकग्रहण की प्रक्रिया जिला स्तर पर विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पूर्ण की जाती है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u