एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर “हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धनहर दिहुली” का हुआ मूल्यांकन– लोगो को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरिक्षण
मोतिहारी,
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण हेतु सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र के विश्लेषण करने हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर पटना से आई दो सदस्यीय टीम के द्वारा जिले के रामगढ़वा प्रखंड अन्तर्गत “धनहर दिहुली”हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर’ का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान राज्य स्तरीय टीम में उपस्थित पीएमसीएच के डॉ उमाशंकर सिँह,डॉ सोनेवर जॉन लाल जपाइगो
के द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर द्वारा मुआयना किया गया। वहीं गर्भवती महिलाओं, शिशु, आम लोगो को मिलने वाली जाँच व स्वास्थ्य सुविधाओं का निरिक्षण किया। मौके पर उपस्थित टीम ने बताया की क़्वालिफाई होने के बाद ही एचडब्लूसी को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
मूल्यांकन के दौरान टीम द्वारा सभी अलग अलग कमरों में मिलने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था का गहनता से एक एक बिन्दुओ का मूल्यांकन किया। इस दौरान रजिस्टर चेक करने के साथ ही उपस्थित महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जाँच कराने आए लोगों से फीड बैक लिया।
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी भारत भूषण ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 131 तरह की दवाएं 14 प्रकार के जाँच उपलब्ध है। केंद्र पर सीएचओ द्वारा बताया गया की स्वास्थ्य जाँच के साथ ही कई प्रकार के एक्टिविटी कराए जाते है।लोगो को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया जाता है। गंभीर बीमारी के लक्षण होने पर बड़े अस्पताल में रेफर किया जाता है। इससे क्षेत्र के स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है। 70% से ऊपर स्कोर मिलने पर नेशनल सर्टिफिकेशन मिलेगा।उन्होंने बताया की स्वास्थ्य केंद्र का 8 मानकों पर मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
