मोतिहारी।
सुगौली के गोड़ीगवां के समीप सिकरहना नदी में डूबे बच्चा देर शाम तक नहीं मिल सका। जिसका खोजबीन देर शाम तक जारी रहा। डूबने की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। डुबा हुआ बालक गौड़ीगांवा निवासी रंगीला सहनी का पुत्र सत्यम कुमार 7 वर्ष बताया गया है।
घटना के बाबत बताया जाता है कि सत्यम एक अन्य लड़के के साथ गांव के बगल में सिकरहना नदी में स्नान करने गया था। जहां उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे चल गया। जिसके बादत उस लड़के के साथ स्नान कर रहे लड़के ने घर आकर सूचना दी। जहां परिवार के लोग व स्थानीय ग्रामीण नदी के पास पहुंच खोजबीन में जूट गए।
सूचना मिलते हीं घटना स्थल पर एसआई नवीन कुमार सबल पहुंच मामले की जानकारी ली। सूचना मिलने के बाद सीओ कुंदन कुमार नदी घाट पर पहुंचे। सीओ ने इसको लेकर एनडीआरएफ टीम को सूचना दी। एनडीआरएफ की टीम ने पूरे दिन खोजबीन की लेकिन बच्चा नहीं मिल सका।
इस बाबत सीओ कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंच एनडीआरएफ की टीम बुलाया गया। पुरे दिन स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम खोज में लगी रही।