Explore

Search

March 14, 2025 11:58 am

IAS Coaching

एमडीए जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

मोतिहारी।

जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चिरैया प्रखंड के बैद्यनाथपुर एचडब्लूसी स्थित सरोगर मध्य और उच्च विद्यालय के 260 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. छात्र-छात्राओं के साथ 14 शिक्षक और 6 स्वास्थ्यकर्मी भी थे। सीएचओ रानी चौरसिया और स्थानीय मुखिया सचिन कुमार ने इसका नेतृत्व किया। इस दौरान सभी बच्चों ने स्लोगन के साथ रैली में नारा लगाया- “जन-जन की है यही पुकार, फाइलेरिया मुक्त हो अपना बिहार”, “हम सबने यह ठाना है, फाइलेरिया दूर भगाना है”, “स्वस्थ होगा अपना गाँव, जब जड़ से मिटेगा हाथी पाँव”. बच्चों ने नारा लगाते हुए पूरे गाँव का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि आगामी 10 फ़रवरी से सभी प्रखंड में चलने वाले “एमडीए राउंड” के दौरान 02 वर्ष से ऊपर के सभी स्वस्थ लोगों को सर्वजन दवा खिलाई जाएगी।

रैली निकालने के पहले सीएचओ रानी चौरसिया द्वारा छात्र छात्राओं को फाइलेरिया के लक्षण एवं उससे बचाव के बारे में बताया गया। बताया कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाला संक्रमण है जो परजीवियों के कारण होता है. आमतौर पर इसका लक्षण देर से पता चलता हैं. इसके लक्षणों में बुखार, बदन में खुजली और जलन और निजी अंगों के आस पास दर्द और सूजन होता हैं. इससे बचाव के लिए 05 वर्षो तक लगातार सर्वजन दवा का सेवन करना जरुरी है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u