मोतिहारी।
मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने 104 पुलिस पदाधिकारियों का वेतन रोक दिया है। जिन्होंने तबादला के बाद भी अपने केस का चार्ज नहीं सौंपा है। एसपी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इन पुलिसकर्मियों के पास कुल 990 केस लंबित है। कई अधिकारियों ने एक दर्जन से अधिक मामलों का प्रभार संबंधित थाने में पदस्थापित अधिकारियों को नहीं सौंपा है। 24 घंटे के भीतर केस का प्रभार देने और लंबित मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया है।
स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट किया कि जिले में बड़ी संख्या में केस लंबित होने का मुख्य कारण तबादला के बाद भी केस का प्रभार नहीं सौंपना है। उन्होंने चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर प्रभार नहीं सौंपा गया और लंबित मामलों का निपटारा नहीं किया गया तो इन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में वेतन रोकने की कार्रवाई के अलावा, आगे और सख्त कदम उठाए जा सकते है।
