मोतिहारी। Breaking
छपवा रक्सौल मुख्य मार्ग के सुगौली सिकरहना पुल के समीप कोहरे के कारण ऑटो और अज्ञात वाहन में टक्कर हो गई। घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। वहीं वाहन चालक ठोकर मार वाहन लेकर भाग निकले। घटना की सूचना पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों को मोतिहारी रेफर कर दिए।
मृतक रामगढवा थाना क्षेत्र के मुरला गांव निवासी अमीत ठाकुर बताया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी। घायलों में कुछ गंभीर रुप से घायल बताये गए है। इस बाबत थानाध्यक्ष अमीत सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया।
