Explore

Search

November 18, 2025 9:47 am

IAS Coaching

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने गंडक नदी में लगायी श्रद्धा की डुबकी

लोगों ने बूढ़ी गंडक नदी में लगायी श्रद्धा की डुबकी

मोतिहारी।

सुगौली प्रखंड क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा हर्षोल्लास माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर शुक्रवार को सिकरहना नदी के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। नहान के पावन वेला पर गुरूवार के देर रात से ही गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड सिकरहना नदी स्थित पहुंचने लगी। जहां अहले सुबह से ही मौके पर भारी संख्या में पहूचकर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। नहान के बाद नदी घाट स्थित शिव शक्ति मंदिर में पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य किया। भारी संख्या में पहुंचे लोग सिकरहना नदी के घाट पर हर हर महादेव के जयघोष के नारे लगाते हुए बुढी गंडक नदी में डुबकी लगाए। जहां दोपहर तक स्नान करने का सिलसिला चलते रहा। गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए बांस के बल्ला लगाकर स्थान चिह्नित किया गया था। मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया था। जहां लोगों ने मेला का लुत्फ भी उठाया। जहां मेला समिति द्वारा लाईट तथा महिलाओं के सुविधा के लिए पंडाल लगाया गया था।

वही मेला परिसर में पुलिस बल के जवान लगाये गए थे। वहीं चेंजिंग रुम, नियंत्रण कक्ष व सेल्फी प्वांइट बनाया गया था। मेला में उमड़ी भीड़ को देखते हुए थाना के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। स्नान और मेला को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर बिहार पुलिस के साथ एसएसबी के जवानों को भी लगाया गया था।पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह, सीओ कुंदन कुमार मुस्तैद रहे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u