लोगों ने बूढ़ी गंडक नदी में लगायी श्रद्धा की डुबकी
मोतिहारी।
सुगौली प्रखंड क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा हर्षोल्लास माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर शुक्रवार को सिकरहना नदी के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। नहान के पावन वेला पर गुरूवार के देर रात से ही गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड सिकरहना नदी स्थित पहुंचने लगी। जहां अहले सुबह से ही मौके पर भारी संख्या में पहूचकर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। नहान के बाद नदी घाट स्थित शिव शक्ति मंदिर में पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य किया। भारी संख्या में पहुंचे लोग सिकरहना नदी के घाट पर हर हर महादेव के जयघोष के नारे लगाते हुए बुढी गंडक नदी में डुबकी लगाए। जहां दोपहर तक स्नान करने का सिलसिला चलते रहा। गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए बांस के बल्ला लगाकर स्थान चिह्नित किया गया था। मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया था। जहां लोगों ने मेला का लुत्फ भी उठाया। जहां मेला समिति द्वारा लाईट तथा महिलाओं के सुविधा के लिए पंडाल लगाया गया था।
वही मेला परिसर में पुलिस बल के जवान लगाये गए थे। वहीं चेंजिंग रुम, नियंत्रण कक्ष व सेल्फी प्वांइट बनाया गया था। मेला में उमड़ी भीड़ को देखते हुए थाना के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। स्नान और मेला को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर बिहार पुलिस के साथ एसएसबी के जवानों को भी लगाया गया था।पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह, सीओ कुंदन कुमार मुस्तैद रहे।



Total Users : 10954
Views Last 30 days : 747
Views This Month : 458