Explore

Search

January 3, 2025 2:25 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

कार और ट्रक के ठोकर में कार पर सवार तीन लोग गंभीर रुप से हुए घायल

मोतिहारी ( आर आर वर्मा )

सुगौली रक्सौल मुख्य मार्ग में कार और ट्रक के ठोकर में कार पर सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे। जो इस घटना में बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल में इलाज हेतु भेजा । सभी घायल चकिया मधुबन के रहने वाले है। जो नेपाल घूमने गए थे। नेपाल से वापसी के वक्त यह घटना घटित हुई। घायलों में परमानंद साह, राजेश साह व प्रह्लाद प्रसाद है। जिसमे ड्राइवर राजेश साह की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। इस बाबत डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि गंभीर रुप से घायल राजेश कुमार को आईसीयू में रखा गया है। घटना एनएच 28 के नरीरगिर चौक व शहीद अरविंद पेट्रोल पंप के बीच घटित हुई।

बताया जाता है कि एक माल वाहक ट्रक रक्सौल की तरफ जा रही थी। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही उक्त सुजुकी वैगनोर कार इस मालवाहक ट्रक की दिशा में आकर सीधी टक्कर मार दिया। इस घटना में ट्रक भी असंतुलित होकर सड़क के दाहिनी तरफ एक पेड़ से जाकर टकरा गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस टक़्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज से घबरा गए देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भारी संख्या में लोग जमा हो गए। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर एन एल 02 क्यू 9323 व कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 05ए जी 9538 है। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने घटनास्थल पर पुलिस बल को भेजा।घटनास्थल पर पुलिस जाकर घायलों के इलाज हेतु अस्पताल भेज आवश्यक कार्रवाई में जूट गई।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u