केसरिया महोत्सव के आयोजन को लेकर की गई बैठक
मोतिहारी।
बौद्ध स्तूप केसरिया के पास स्थित कैफेटेरिया के सभागार में आज केसरिया महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विधायक ने आयोजन की रूपरेखा, आयोजन स्थल, मंच, लाइटिंग, विभिन्न विभागों के लगने वाले स्टॉल, पार्किंग, कलाकारों के चयन आदि बिंदुओं पर एडीएम मुकेश कुमार सिन्हा, एसडीओ शिवानी शुभम सहित अन्य अधिकारियों एवं बैठक में मौजूद प्रबुद्धजनों के साथ आवश्यक विचार-विमर्श किया। विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि इस बार 20, 21 व 22 फरवरी को तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का आयोजन संभावित है। यह आयोजन भव्य व ऐतिहासिक हो इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। महोत्सव के प्रथम दिन सुप्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी आर्कषण का केंद्र होंगी। वहीं दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों के साथ हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कराया जाएगा जिसमें दिनेश बाबरा सहित अन्य हास्य कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे। जबकि तीसरे दिन बॉलीवुड की सुप्रसिद्घ पार्श्वगायिका आकांक्षा शर्मा अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगीं। विधायक ने कहा कि महोत्सव में क्षेत्रीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने आसपास के लोगों से अपील करते हुए कहा कि महोत्सव आयोजन की संध्या अपने-अपने घरों व दुकानों को लाईटिंग कर सजा दें ताकि महोत्सव को और भव्यता मिल सके। अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि कलाकारों का चयन सहित अन्य बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर स्मारिका के प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया है जिसके लिए आलेख एवं कविता अनुमंडल पदाधिकारी चकिया के कार्यालय में जमा कराया जा सकता है। स्थानीय कलाकार भी अपना आवेदन अपने पहले की प्रस्तुति का एक शॉर्ट वीडियो क्लिप के साथ अनुमंडल पदाधिकारी चकिया के कार्यालय में जमा करेंगे।
बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने आयोजन को सफल बनाने से संबंधित अपने-अपने सुझाव साझा किये।
बैठक में डीसीएलआर चकिया, जिला कृषि पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना, केसरिया बीडीओ मनीष कुमार सिंह, बीईओ विनय कुमार तिवारी, सीडीपीओ रघुवंश कुमार, सीएचसी की प्रभारी डॉ अर्चना, बीएचएम धर्मराज कुमार, महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान के अध्यक्ष सीताराम यादव, डॉ परमेश्वर ओझा, प्रफुल्ल कुँवर, विश्वनाथ सिंह, लव कुमार यादव, राजकुमार प्रसाद, संजय किशोर तिवारी, शम्भू महतो, चुन्नू सिंह, मुखिया भोला कुमार, मो इशाक आजाद, मो रफी सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।
