मोतिहारी।
सुगौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 में वर्षों से खराब सड़क की समस्याओं से त्रस्त ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। व्यवस्था से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने नगर पंचायत और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में विशेष रूप से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की भागीदारी रही। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी होनी चाहिए। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। आए दिन लोग गिरते हैं, दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बड़े-बड़े नेता और प्राधिकारी इसी रास्ते से जाते हैं, लेकिन रोड बनवाने का नाम नहीं कर रहे हैं। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत रमन ने कहा कि आम आदमी का हक और अधिकार है कि उसके लिए सुगम मार्ग की व्यवस्था हो। लेकिन इतने वर्षों से रोड की ऐसी दुर्दशा प्रतिनिधियों की नाकामी और लापरवाही का प्रमाण देती है। स्थानीय अर्जुन कुमार, पवन कुमार, नवीन चौधरी, राम दयाल, बिंदु देवी आदि ग्रामीणों ने बताया कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण हो ताकि आम जनता को राहत मिल सके और बच्चों को स्कूल जाने में कोई परेशानी ना हो।