पूर्वी चंपारण/तेतरिया।
:पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर अवस्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप रोड पर प्रथम केएचसी एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। राजेपुर की धरती पर पहली बार इस तरह का आयोजन ख्वाब फाउंडेशन ने किया जिसमे ग्रामीण प्रतिभा को शानदार अवसर मिला और प्रतिभा का लोहा मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अरविंद कुमार , जिला साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव सह स्टेट ज्वाइंट सेक्रेट्री सिद्धार्थ वर्मा के साथ सन शाइन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नागेंद्र कुमार वर्मा , उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जटाशंकर प्रसाद, वरीय शिक्षक महेश कुमार ने सामूहिक रूप से पौधा में जल देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए किया।
अतिथियों को मोमेंटो, अंगवस्त्र, पौधा देखकर सम्मानित किया गया।संस्थापक मुन्ना कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बोले कि जिनको पढ़ाई में मन नहीं लगता है वो खेलाई में लगाए और मेडल लाकर सरकारी नौकरी लाए। वहीं अरविंद कुमार ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जिला में मौका देने की बात कही।
लगभग 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने विभिन्न उम्र वर्ग अंदर 14 ,अंदर 16 ,अंदर 20 और 20 से उपर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। संत जेवियर वर्ल्ड स्कूल पिपरा, रेजिडेंशियल सन साइन पब्लिक स्कूल, एकेजी हैप्पी क्लब,एकलव्य प्रेप पब्लिक स्कूल और कोचिंग के साथ कई सरकारी स्कूल के खिलाड़ियों ने भाग लेकर दौड़ में प्रतिभा का परचम लहराया। पूरे खेल में सर्वाधिक 16 गोल्ड मेडल लाने वाले कलाम हैप्पी क्लब को विजेता का ट्रॉफी प्रदान किया गया तो मिथुन साइंस इंस्ट्रक्शन के 4 गोल्ड मेडल जीतने पर उपविजेता का ट्रॉफी निदेशक मिथुन कुमार को प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक एवं साइकिल गर्ल अर्पणा सिन्हा, ऑफिशल के रूप में टोनू सौम्या, विकेश कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार, आनंद कुमार,गुड़िया कुमारी, अनुज कुमार ,अंजली कुमारी तो वॉलेंटियर के रूप में अंजलि कुमारी, अनामिका कुमारी,चंदा कुमारी, असुप्रिया,प्रीति ,गोलू,संस्कार राज,अभिनंदन,कृतिका,सत्यम, सोनी,अभिजित, नभिषेक, बादल कुमार ब्याहुत,रमेश शर्मा,सत्येंद्र कुमार,राजेश कुमार आदि ने अपना अहम योगदान दिया।




Total Users : 10954
Views Last 30 days : 747
Views This Month : 458