मोतिहारी।
सुगौली प्रखण्ड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय नकरदेई उर्दू में बिहार सरकार शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर गांधी सह शास्त्री जयंती मनाई गई तथा पोषक क्षेत्र में प्रभार फेरी निकाली गई जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक एवम् शिक्षिकाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता मोo सैदुल्लाह अंसारी ने सत्याग्रह विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी और शास्त्री के नक्शे कदम पर चल ही हम भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं उन्होंने आगे कहा कि गांधी ने अहिंसा और जम्हूरी तरीकों से सत्याग्रह कर न केवल अंग्रेजो को लोहा मनवाया बल्कि दुनिया को यह पैगाम दिया कि बड़ी से बड़ी जीत सत्याग्रह के जरिए बीना हिंसा और खून खराबा के हासिल की जा सकती है।
वाद विवाद प्रतियोगिता में सभी वर्गो के छात्र छात्राओ ने भाग लिया जिसमें वर्ग आठवीं की छात्रा खूशी कुमारी को प्रथम स्थान, वर्ग पांचवी के राजकिशोर को दूसरा तथा वर्ग नवीं की सबा खानम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार ने किया। मौके पर उपस्थित शिक्षक रविरंजन तिवारी, श्याम बहादूर गुप्ता, विकास कुमार, अखिलेश कुमार यादव,रोहन पांडेय, रामानंद कुमार सिंह, मोo सुलेमान,अनुराधा कुमारी, चांदनी बेगम, जेयाउल हक, नवल किशोर ठाकुर, अवनीश कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया।