पूर्वी चंपारण।
मोतिहारी के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर में पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है। घटना बुधवार रात की है, खाना खाकर पुजारी मंदिर में सो रहे थे। इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। गुरुवार सुबह गांव के लोग मंदिर में जब पूजा करने आए तो देखा पुजारी खून से लथपथ पड़े हुए है। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने डॉग स्क्वायड और FSL टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के आने तक शव को नहीं उठाने देने की बात कही। इसके बाद चकिया SDPO संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक की पहचान चाप टोला निवासी हरि गिरि (50) के रूप में हुई है।
मृतक के पोता राजन गिरी ने बताया कि पांच कट्ठा जमीन को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था। 2 दिन पहले आरोपी ने धमकी दिया था कि जमीन छोर दो नहीं तो हत्या कर देंगे। इसके बाद कल रात को उसने दादा की हत्या कर दी। मामले में पुलिस दो को हिरासत में लेकर पुछताछ में जूटी है। घटना जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी है।



Total Users : 10954
Views Last 30 days : 747
Views This Month : 458