जन सुराज ने घोषित किया तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए घोषित किया उम्मीदवार, विधान परिषद उपचुनाव में डॉ विनायक गौतम होंगे प्रत्याशी
मुजफ्फरपुर।
जन सुराज ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। मुजफ्फरपुर के डॉ विनायक गौतम जन सुराज ने अपना प्रत्याशी बनाया है। मुजफ्फरपुर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के पार्टी ने यह घोषणा की। इस दौरान पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना पूर्व सांसद सीताराम यादव, गांधीवादी नेता लक्षणदेव सिंह और एके द्विवेदी उपस्थित रहे।
– डॉ विनायक गौतम पेशे से डॉक्टर हैं और प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट हैं। इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नेतरहाट स्कूल से की है। इसके बाद MBBS की पढ़ाई देवराज उर्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर से और MD रेडियोलॉजी की पढ़ाई ग्रांट मेडिकल कॉलेज & सर जेजे हॉस्पिटल, मुंबई से की है। इन्होंने दिल्ली, मुजफ्फरपुर, सासाराम, छपरा, बेतिया और मोतीहारी के मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दी हैं। विनायक गौतम के पिता राम कुमार सिंह तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधान परिषद के सदस्य रहे हैं और माता डॉ सुनीति पांडेय MDDM कॉलेज मुजफ्फरपुर में प्रिंसिपल रही हैं।



Total Users : 10954
Views Last 30 days : 748
Views This Month : 459