Explore

Search

March 23, 2025 7:47 pm

IAS Coaching

जमीन सर्वे को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया

मोतिहारी।

जिलाधिकारी  राजस्व से संबंधित मामले यथा दाखिल खारिज, परिमार्जन, एल०पी०सी०, अतिक्रमण वाद, भू-मापी, ई० मापी के साथ-साथ बेतिया राज से संबंधित भूमि पर चल रहे न्यायिक मामले तथा भू-अर्जन के कार्यों की प्रगति, नीलाम पत्र वादों में वसूली की प्रगति एवं कब्रिस्तान घेराबंदी के मामलों की समीक्षा किया गया। समीक्षा बैठक में श्री मुकेश कुमार सिन्हा, अपर समाहर्त्ता, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मोतिहारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी एवं सभी अंचलाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित अंचलाधिकारियों को दाखिल खारिज में प्रगति लाने तथा त्वरित निष्पादन करने का निदेश दिया गया। परिमार्जन प्लस में भी त्वरित निष्पादन करने का निदेश दिया गया। भू-अर्जन के तहत एल०पी०सी० निर्गत करने एवं लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा समाहर्ता, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के द्वारा किया गया। सरकार की योजनाओं के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव भेजे जाने का निदेश समाहर्त्ता द्वारा अंचलाधिकारियों को दिया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को समाहर्त्ता द्वारा बताया गया कि नीलाम पत्र के

मामले में वसूली में प्रगति लाने हेतु सचिव, राजस्व पर्षद, बिहार, पटना एवं प्रमण्डलीय आयुक्त महोदय के द्वारा नियमित समीक्षा की जाती है। इसके परिपेक्ष्य में नीलाम पत्र वादों में नियमित सुनवाई कर वसूली में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। कब्रिस्तान घेराबंदी के मामले में मापी कराकर प्रतिवेदन भेजने का निदेश अंचलाधिकारियों को दिया गया। बैठक के अंत में जिले की प्रगति, जो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के

द्वारा जारी पी०ओ०पी० के बारे में समाहर्ता के द्वारा जानकारी ली गई। जानकारी के क्रम में बताया गया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के द्वारा जारी पी०ओ०पी० के अनुसार भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, चकिया का राज्य में 05वां रैंक तथा अंचलाधिकारी, कल्याणपुर का 16वां रैंक है। अन्य अंचलाधिकारी को भी प्रगति लाने के साथ-साथ धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u