जिप सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव हत्या कांड में दो अपराधी गिरफ्तार,
दस लाख मे हत्या की सुपारी की सुपारी देने वाले मास्टरमाइंड की तलाश जारी
मोतिहारी में जिला पार्षद सुरेश यादव की हुई हत्या कांड का 24 घंटे के अंदर पुलिस उद्भेदन कर ली है। पुलिस ने घटना में संलिप्त दो अपराधियों को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि, विगत बुधवार 26 जून को 03:40 बजे अपराहन में मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी में एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना का सफल उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एस.आई.टी.का गठन किया गया था। गठित एस०आई०टी० द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर घटना के मात्र 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त दो अपराधी को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के क्रम पकड़ाए अपराधी द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है। तथा किसी प्रियरंजन दुबे द्वारा दस लाख रुपया मे हत्या की सुपारी देने की बात बताई गई है। हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधी सुगौली थाना क्षेत्र के हरिशंकर पासवान, एवं रघुनाथपुर के सुदमा सहनी बताया जाता है।
छापेमारी दल मे रंजन कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अरेराज, जितेश पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-02, पीपराकोठी, सुश्री पूजा विश्वास, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, तुरकौलिया थाना, मुन्ना कुमार, थानाध्यक्ष, सुगौली थाना सहित अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी की टीम शामिल रहे।