Explore

Search

December 7, 2024 8:21 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा छठ घाटों का भ्रमण कर तैयारियों का लिया गया जायजा

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा छठ घाटों का भ्रमण कर तैयारियों का लिया गया जायजा

मोतिहारी।

लोक आस्था का महापर्व छठ का प्रारंभ हो गया है। आज खरना के दिन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मोतिहारी नगर क्षेत्र अंतर्गत कई छठ घाटों का निरीक्षण का छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर की जा रही तैयारी का जायजा लिया गया। इस दौरान नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक और नगर आयुक्त के द्वारा मोटर बोट से भी मोतीझील के किनारे सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग आदि का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान घाटों पर की जाने वाले पथों को भी देखा गया। जहां भी समस्या पाई गई उसे तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया गया। कहीं-कहीं चूना छिड़काव में कमी पाई गई,वहां भी पर्याप्त चूना छिड़काव का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा है कि मोतीझील के किनारे निर्माणाधीन पथ में कहीं-कहीं अतिक्रमण है उसे छठ के बाद हटवाया जाएगा। छठ को लेकर सभी जगह नगर निगम के द्वारा बैरिकेडिंग कराई गई है ताकि लोग गहरे पानी में नहीं जा पाए। छठ घाट पर पटाखा फोड़ना प्रतिबंधित है और इस पर सादे लिवास में पुलिसकर्मी नजर रखेंगे। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बना हुआ है। इसके अतिरिक्त जरूरत के अनुसार छठ घाट के पास भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। यातायात की व्यवस्था सुगम रहे इसके लिए अलग से आदेश जारी किए जा रहे हैं ताकि किसी व्रती/श्रद्धालु को कहीं कोई परेशानी नहीं हो।
इस अवसर पर मीडिया से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने महापर्व छठ की सभी जिलावासियों को शुभकामना दी है और सभी के खुशहाली की कामना की है। डीएम और एसपी ने कहा है कि यह लोक आस्था का पर्व है जो पूरी तरह से स्वच्छ वातावरण में संपन्न होता है इसमें सभी जिला वासियों का सहयोग अपेक्षित है।
Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u