मोतिहारी।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। जिसमें जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जटवा बंजरिया, आदापुर, मेहसी, रामगढ़वा, हरसिद्धि, पशु चिकित्सालय के जमीन उपलब्ध नहीं है। अंचलाधिकारी से जमीन उपलब्धता के संबंध में बात हुयी है।
समेकित केंद्र एवं बकरी योजना अंतर्गत 10 बकरी-1 बकरा, 20 बकरी-1 बकरा, 40 बकरी-2 बकरा, 100 बकरी-5 बकरा हेतु योजना स्वीकृत होना है एवं प्रचार-प्रसार निदेशालय स्तर से होना है। गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना अतर्गत लक्ष्य 31 के विरूद्ध 489 आवेदन ऑनलाईन प्राप्त हुये हैं जिसमें 42 आवेदन को बैंक भेज दिया गया है। जिसमें 8 आवेदन को सेंक्शन भी हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दियरा गया कि जल्द से जल्द शेष लक्ष्य को पूरा किया जाना है।
साथ ही ईख पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सुगौली चीनी मिल द्वारा क्षेत्र के सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। किसानों का भुगतान अप्रैल माह तक हो गया है। सुगौली चीनी मिल द्वारा गन्ना की खेती हेतु फाउन्डेशन बीज एवं कीटनाशी अनुदान पर दिया गया है। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ 2024 में बीज वितरण लक्ष्य के विरूद्ध शत्-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। खाद एवं उर्वरक कीकोई कमी नहीं है। जिले में 16 कृषि प्रक्षेत्र है जिसका दाखिल-खारिज अतिक्रमण एवं सभी कृषि फार्म पर खेती कराने हेतु बिजली कनेक्शन नहीं है। इसको उपलब्ध कराने का अनुरोध जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा किया गया।



Total Users : 10956
Views Last 30 days : 751
Views This Month : 462