Explore

Search

December 7, 2024 7:19 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की हुई बैठक

 

मोतिहारी।

कलेक्ट्रेट परिसर में अवस्थित श्री राधा कृष्ण भवन में वित्त वर्ष 2023 24 के चतुर्थ तिमाही का जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं 2023 24 के तृतीय एवं चतुर्थ तिमाही का जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक का आयोजन पूर्वी चंपारण मोतिहारी के  सांसद श्री राधा मोहन सिंह एवम जिला पदाधिकारी  सौरभ जोरवार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उप महापौर नगर निगम, निदेशक डीआरडीए, वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक,डी डी एम नाबार्ड, एल डी ओ रिजर्व बैंक पटना, जिला परिषद अध्यक्षा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन अधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण के डीपीआरओ ( जन संपर्क, डी पी एम जीविका,जिला उद्योग विभाग के प्रतिनिधि, अनुसूचित जाति विभाग के प्रभारी, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं विभिन्न एफ पीओ ने हिस्सा लिया। बैठक में जिला साख योजना की उपलब्धि, बैंकों के जमा शाखा अनुपात, सरकारी ऋण योजनाएं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में ज़िला में किसान उत्पादन संगठनों (एफ़पीओ) के सुदृढीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई।
सांसद महोदय ने ज़िला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी पात्र एफ़पीओ को विभिन्न इनपुट लाइसेंस तथा प्रशिक्षण प्रदान करने पर जोर दे ।
अग्रणी जिला प्रबन्धक, गोपाल प्रसाद ने पीएमएफएमई योजना के बारे में विस्तार में बताया और एफ़पीओ को इसके तहत आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने एफ़पीओ को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु बैंक ऋण आवेदन करने को कहा। उन्होंने कहा कि पात्र एफ़पीओ को ज़िले के सभी बैंक ऋण देने में सहयोग प्रदान करेंगे। जिला अग्रणी प्रबंधक ने किसान क्रेडिट कार्ड एवं मुद्रा योजना के तहत नए लोन देने का सभी बैंकों की ओर से माननीय सांसद महोदय से वादा किया। जिलाधिकारी महोदय ने अग्रणी बैंक प्रबंधक से जिले के वार्षिक साख योजना की सत प्रतिशत उपलब्धि एवं साख जमा अनुपात को सरकारी एवं निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा 60% जल्द से जल्द प्राप्त करने का निर्देश दिया।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u