Explore

Search

February 14, 2025 12:36 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

जिला स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यशाला में गणित एवं विज्ञान शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

जिला स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यशाला में गणित एवं विज्ञान शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण, प्रखंड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टेक्निकल टीम को किया गया सम्मान

पूर्वी चंपारण।

समग्र शिक्षा अभियान सभागार, अम्बेडकर भवन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत कक्षा 6 से 8 के लिए अनुभव आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए राज्य में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यशाला का आयोजन हुआ। कक्षा 6 से 8 की गणित एवं विज्ञान विषय का विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला -सह- समीक्षा बैठक में पूर्वी चम्पारण के सभी 27प्रखंडों के प्रखंड तकनीकी समूह सदस्यों एवं सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक महोदय शामिल हुए। इस कार्यशाला-सह- समीक्षा बैठक में मंत्रा सोशल सर्विसेज के स्टेट लीड श्री राजीव रंजन में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किए।

वही शिक्षा समन्वयक सह सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री रामदेव महतो एवं जिला तकनीकी अनुसमर्थन समूह के सदस्य श्री रूपेश कुमार रवि , श्री सुरेश सहनी, श्रीमती सरिता कुमारी, श्रीमती तुलिका कुमारी एवं श्री मुन्ना कुमार संबोधित किए। इस कार्यशाला में चौथे ,पांचवें और छठे पीबीएल प्रोजेक्ट में बेहतर प्रदर्शन करने के मामले में प्रथम स्थान का मेडल बंजरिया, द्वितीय स्थान का मेडल पताही एवं तृतीय स्थान का मेडल कल्याणपुर को दिया गया।

 

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u