Explore

Search

November 18, 2025 8:57 am

IAS Coaching

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा द्वितीय स्तरीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन गोविंदगंज,और केसरिया, विधानसभा के कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा द्वितीय स्तरीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन गोविंदगंज,और केसरिया, विधानसभा के कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया

मोतिहारी।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिले के कुशल एवं योग्य मास्टर ट्रेनरों द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों, ईवीएम संचालन से जुड़ी हुई तकनीकी जानकारी एवं चुनाव के दौरान विभिन्न प्रकार के होने वाले कठिनाई से बचने की जानकारी प्रदान की गई । प्रशिक्षकों के द्वारा मॉक पोल, पीआरओ ऐप, मॉक पोल के दौरान प्रतिस्थापन, पहले मतदाता के मतदान करने के पूर्व शून्य जांच, मतदान प्रारंभ सूचना, वीटीआर, मतदान के दौरान प्रतिस्थापन, 100% वेव कास्टिंग, डायरी एवं विजिट शीट, मतदान समापन एवं अंतिम मिलन कार्यक्रम, सीलिंग एवं पावर पैक का प्रतिस्थापन, पीआरओ एप्प ,ऑनलाइन असेसमेंट इत्यादि की जानकारी दी गई । इस दौरान प्रशिक्षण की गुणवत्ता जाँच हेतु भारत निर्वाचनजिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा द्वितीय स्तरीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन गोविंदगंज,और केसरिया, विधानसभा के कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।

प्रतिनियुक्त प्रेक्षक केसरिया एवं सुगौली विधानसभा, केसरिया आरओ सह उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ,जिला प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के वरीय नोडल अधिकारी सह एडीएम (जिला लोक शिकायत) शैलेंद्र भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रामजन्म पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी, डीआईओ रविकेश कुमार द्वारा प्रत्येक कमरे की भ्रमण करते हुए जांचोपरांत संतुष्टि व्यक्त की गई।साथ ही चुनाव कर्मियों एवं मास्टर ट्रेनरों को आयोग से संबंधित जानकारी को साझा करते हुए समझदारीपूर्ण कार्य करने की सलाह दी गई । साथ ही मौके पर वरीय मास्टर ट्रेनर नागेंद्र प्रसाद ,रमेश कुमार ,कमलेश कुमार सिंह, उज्जवल नाथ तिवारी, शैलेंद्र मिश्रा, रामेश्वर राम ,रानी कुमारी, अंजना कुमारी ,रुमित रौशन, अभिनव आनंद, अरुण सिंह इत्यादि मौजूद थे। 

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u