Explore

Search

December 7, 2024 7:52 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

जिला स्वास्थ्य समिति में नए डाटा ऑपरेटरों को मिला प्रशिक्षण

जिला स्वास्थ्य समिति में नए डाटा ऑपरेटरों को मिला प्रशिक्षण,
दवाओं के मात्रा एवं वितरण के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी
मोतिहारी।

जिला स्वास्थ्य समिति में जिले के सभी 27 प्रखंडों के नव डाटा ऑपरेटरों का प्रशिक्षण सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिँह, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डैम अभिजीत भूषण की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग के ऑपरेटर अनिल कुमार, धीरेशनाथ ठाकुर, अमित कुमार जिला प्रतिनिधि पीएसआई इंडिया द्वारा कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान पोर्टल पर बताया कि कौन कौन दवाएं कितनी मात्राए में पीएचसी को मिली है सभी ऑनलाइन दिखाई जाएगी, जिसका प्रतिदिन रिपोर्ट विभाग को देना है। देखना है कि जिला दवा केंद्रीय भंडार में कौन सी दवाए है, जिनमें कौन सी दवा हमारे पीएचसी में नहीं है। इसका विशेष ध्यान रखना है की कौन कौन दवाए नहीं है, उनकी उपलब्धी हो इसलिए पोर्टल पर जाकर दवाओं की डिमांड करें, उपलब्ध कराए ताकि चिकित्सा सुविधा बेहतर हो सकें। प्रशिक्षक अनिल कुमार ने बताया की सभी को आईडी पासवर्ड उपलब्ध करा दी जाएगी।
– तय समय पर रिपोर्ट करें डाटा ऑपरेटर :- सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिँह, एवं डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद तय समय पर सभी डाटा ऑपरेटर रिपोर्ट करें, पूरी मेहनत ईमानदारी से कार्य करें।

यह पोर्टल पूरे भारत में चलता है इसलिए इंट्री में दिक्कत आने पर घबराने की जरूरत नहीं है। प्रत्येक पीएचसी पर 309 प्रकार की दवाए उपलब्ध होनी चाहिए, वहीं अनुमण्डलीय अस्पताल में 312, जिला अस्पताल 456 तरह की दवाए राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रहीं है।
किसी गाँव, कसबों में स्वास्थ्य कैंप लगा हो तो कौन दवा जाएगा उसका इंट्री करें, कौन तारीख पर कौन दवा की तारीख समाप्त हो रहीं है इसपर विशेष ध्यान देना है। उसकी रिपोर्ट प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, को रिपोर्ट देनी है।कभी किसी प्रकार की समस्या हो तो जिला अनुश्रवण पदाधिकारी, डीपीएम से सम्पर्क कर सकते है।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिँह, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डैम अभिजीत भूषण, डीपीसी भारत भूषण, डीसीएम नन्दन झा, जिला केंद्रीय भंडार अनिल कुमार, धीरेशनाथ ठाकुर, अमित कुमार जिला प्रतिनिधि पीएसआई, सुनील कुमार डाटा ऑपरेटर व अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u