Explore

Search

April 22, 2025 3:03 am

IAS Coaching

जिले के बाल संरक्षण संस्थानों मे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अंतर्गत नियमित स्वास्थ्य जाँच का हुआ शुभारम्भ

मोतिहारी।

पूर्वी चम्पारण में पहली बार जिला में संचालित बाल देख-रेख संस्थानों मे स्वास्थ्य सुविधा देने की शुरूआत की गईं है।बालिका गृह विशिष्ट दत्तक संस्थान बरियारपुर मोतिहारी शहर के बच्चियों की स्वास्थ्य जाँच गुरुवार को सदर एसडीएम श्वेता भारती, एवं जिले के सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव के देखरेख में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सकों के द्वारा की गईं।इस दौरान एसडीएम ने बालिका गृह का निरीक्षण किया एवं बच्चीयों से उनका हाल जाना एवं उनकी सुरक्षा व स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सिविल सर्जन डा. रविभूषण श्रीवास्तव ने कहा की मोतिहारी में बालिका गृह की स्थापना अप्रैल-2018 में की गई थी।जहाँ दो मंजिलों पर संचालित बालिका गृह में कुल 100 बच्चियां हैं।

मौके पर सिविल सर्जन ने कहा की समाज कल्याण सह-उपाध्यक्ष, राज्य बाल संरक्षण समिति बिहार, पटना के निर्देशन अनुसार जिला में संचालित बाल देख- रेख संस्थानों मे आवासित सभी बच्चों के नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य की जांच की जानी है जिसके संबंध में आज एसडीएम एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी के साथ
जिला मे संचालित बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान मे आवासित सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया है ताकि बच्चे स्वस्थ रहें इन्हे कोई भी गंभीर बीमारी न हो।अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जीडीतिवारी ने कहा की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतिहारी सदर में कार्यरत दोनो चलन्त चिकित्सा दलों को निम्नलिखित तालिका को अनुसार स्वास्थ्य जांच करने हेतु निदेश दिया गया है।

स्वास्थ्य जांच की तिथि इस प्रकार निर्धारित है।20.03.2025,
20.05.2025,, 21.07.2025,,
19.09.2025,,20.11.2025 समय पुर्वाहन 10 बजे से होगी। वहीं पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह (बालक) में मेडिकल जाँच इन तिथियों पर होगी।
21.04.2025,,20.06.2025
11.10.2025,,19.12.2025 चलन्त चिकित्सा दलों को उपरोक्त जांच में बीमार पाए गए बच्चों का विवरण जिला राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा ऑफिसियल व्हाट्सप्प पर भेजने हेतु निदेशित किया गया है। आरबीएसके डीसी डॉ शशि मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की बालिका गृह एवं दत्तक संस्थान मिलाकर कुल 106 बच्चीयों की जाँच की गईं जिनमें 2 बच्चा
सेरेबरल पालसी,1.हाइड्रोसेफलस, 1.न्यूरोमूसक्युलर,50 स्किन डिजीज .
09 अनीमिया से ग्रसित पाए गए।

मौके पर एसडीएम श्वेता भारती,सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, बाल संरक्षण पदाधिकारी अक्षय कुमार,एसीएमओ डॉ जीडी तिवारी, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार, डॉ राहुल राज आरबीएसके जिला समन्वयक डॉ शशि मिश्रा,डॉ शिल्की सलोनी,डॉ खालिद अख्तर, शकील अनवर, जौवाद हुसैन व अन्य लोग उपस्थित थें।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u