मोतिहारी।
मोतिहारी में तेज रफ्तार ने एक छात्र की जान ले ली है। प्रसाद खरीदकर घर लौट रहे बच्चे को ट्रक कुचल दी। मामला सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा तुरकौलिया मार्ग के सुगांव की समीप का बताया गया है। एक अनियंत्रित ट्रक के ठोकर से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के दक्षिणी सुगांव पंचायत के वार्ड नं 04 निवासी लक्षण पासवान का पुत्र माही कुमार 10 वर्ष बताया गया है।
घटना के बाबत बताया जाता है कि मृतक छपवा से पूजा का सामान व प्रसादी खरीद कर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच तुरकौलिया के तरफ से विपरीत दिशा से तीव्र गति से आरही बालू लदी ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर हीं उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण व परिजन आक्रोशित हो गए। नाराज ग्रामीणों ने छपवा मोतिहारी मुख्य मार्ग और घटना स्थल वाली मार्ग को जाम कर दिया। जिससे करीब एक घंटा आवामन बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों को समाझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कर आवागमन को बहाल किया।
जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। जबकि घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो गया। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी है।