मोतिहारी।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में तीन दिवसीय जिला युवा उत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने इस उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आप सभी के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है यह आप सभी के प्रगति और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। आप बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें और जिला का नाम रोशन करें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तर आयोजित कार्यक्रम में अवसर मिलेगा और वहां से भी अगर सफलता मिलती है तो राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी गई।
उद्घाटन के बाद आज के कार्यक्रम की रंगारंग शुरुआत की गई। जिसमें 15 वर्ष से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जिले भर के सभी प्रमुख उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अन्य युवाओं ने भाग लिया।
मुख्यतः तीन विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन इस प्रकार से रहा –
समूह नृत्य में प्रभावती गुप्ता प्लस टू विद्यालय, जी ने बाजी मारी। एकल नृत्य में अंगिका कुमारी-प्रथम, श्रेया कुमारी- द्वितीय, सौरव कुमार- तृतीय स्थान प्राप्त किये। लोकगीत में मुकेश कुमार द्विवेदी- प्रथम, उत्कर्ष रंजन झा-द्वितीय तथा सिमरन सहाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर समन्वय कर्ता के रूप में शिक्षक श्री नागेंद्र प्रसाद पिपराकोठी तथा मंच संचालन श्री आदित्य मानस ने किया।