मोतिहारी।
सुगौली प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय फुलवरिया के प्रांगण में स्व. केशव झा व रिंटू श्रीवास्तव टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम सेमीफाइनल का मुकाबला प्रवीण 11 बनाम अयोध्या मोतिहारी के टीम के बीच खेला गया। जिसमें प्रवीण 11की टीम विजयी रहा। मौके पर मुख्य अतिथि युवा जदयू नेता अचिंत सिंह ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय पात्र कर खेल शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन करना चाहिए, ताकि गांव के बच्चे भी अपने खेल का जौहर दिखाएंगे। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रवीण 11 मोतिहारी की टीम ने 112 रन बनाई। जिसके जबाब में उतरी अयोध्या 11 मोतिहारी की टीम ने सभी विकेट खोकर 100 रन पर सिमट गई और जीत के लक्ष्य से पिछा रह गया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अचिंत सिंह ने यशवंत को दिया। मैच में एम्पायर मनोज कुमार, स्कोरर हर्षित झा, कमेंटेटर प्रमोद मिश्र, यश कुमार थे। मौके पर आयोजन समिति के अभिषेक सिंह, बिटु सिंह, नवनिश कुमार, पुंजप्रकाश झा, बिक्कू श्रीवास्तव, भोलू श्रीवास्तव, विवेक कुमार, शशि रंजन झा, यश कुमार सहित कई मौजूद थे।
