मोतिहारी।
मोतिहारी में सावन के दूसरी सोमवारी को जिले के सभी शिवालय में भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिला। श्रद्धालु अहले सुबह से हीं जलाभिषेक करने में जूट रहे है। जहां अपनी मन्नत मांगते नजर आए। जिले के ऐतिहासिक बाबा केशरनाथ मंदिर में रात के एक बजे से ही भक्तो के लिए मंदिर का गेट खोला गया। कहा भक्त कतारबद्ध होकर बाबा केशरनाथ पर जलाभिषेक कर रहे है। इस दौरान हर हर महादेव के नारे से पूरा माहौल भक्ति मय हो गया है। पूरा मंदिर परिसर केसरिया रंग में रहा हुआ है। वही आए हुए भक्तो को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर प्रशासन के तरफ से चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान और मंदिर प्रशासन के लोग तैनात है। जो श्रद्धालुओ को बारी बारी जलभिषेक करवाने में मदद कर रहे है। ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो, सभी भक्त बोलबम के नारे से गुज रहा हैं। वही भक्त राजेश राम ने बाबा केशरनाथ के महिमा के बारे में बताया कहा कि उनका कृपा अपरंपार है, जो भी मनोकामना यहां मांगी जाती है, वह पूर्ण होती है।
बाबा सोमेश्वरनाथ नगरी अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर बिहार के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। जहां दुसरी सोमवारी पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ गया। मध्य रात्रि से हीं श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे रहे। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए दर्जनों स्वयंसेवी मौजदू हैं। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। प्रसिद्ध शिव मंदिरों में कांवरियों की सुविधा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
वहीं सावन के दुसरी सोमवारी के अवसर पर सुगौली में काफी चहल पहल रहा। क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। अहले सुबह से बोल बम – जय भोलेनाथ की गूंज गूजने लगी। सोमवारी को लेकर सुगौली के महादेव टोला स्थित युग्म पंचमुखी शिव मंदिर मे आस्था का शैलाब उमड पडा। अहले सुबह से युग्म पंचमुखी शीव मंदिर मे श्रद्धालु पूजा अर्चना में जूट गए। हजारो की जत्था में पुरूष महिलाएं, छोटे छोटे बच्चें डीजे व शिव भक्ति के धून पर नाचते झूमते शिव मंदिर पहूंच लोग जलाभिषेक किया। अर्ध रात्रि से ही से बोलबम के जयघोष से आस पास का माहौल गूंजयमान रहा। श्रद्धालु गाजे- बाजे के साथ सिकरहना नदी से जल भर बोलबम के जयघोष के साथ एक-एक कर कावरियां की टोली सिकरहना से चलकर शिवालय मंदिर पहूंचकर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। मौके पर मंदिर समिति के सदस्य सहित पुलिस बल मंदिर परिसर मे शांति व्यवस्था मे लगे रहे है। वहीं मेला का भी लोग आनंद ले रहे है।
