Explore

Search

December 7, 2024 8:23 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

दो वाहन में टक्कर होने के बाद तेल टैंकर पलट गई, रिसाव हो रही पेट्रॉल को उठाने की होड मची

 

मोतिहारी में सड़क हादसे में तेल टैंकर पलट गया. जिसके बाद मुफ्त तेल लेने की लूट मच गई. दरअसल, रक्सौल के बाइपास रोड के पास एक तेल टैंकर और ट्रक में भिड़ंत हो गई. तेल टैंकर तीन चार बार पलटते हुए रेलिंग तोड़कर सड़क के नीचे चला गया. टैंकर पलटते ही सड़क पर तेल का रिसाव होने लगा. जैसे ही ग्रामीणों ने ये दृश्य देखा, मौके का फायदा उठाते हुए जमकर तेल की उठाने की होड़ मच गई। लूट की ऐसी मची होड़ की लोग अपने घरों से बर्तन और डब्बे लाकर तेल भरकर भागने लगे. जिसे जितना हाथ लगा उसने तेल लूट लिया और मौके से गायब हो गए. इस दौरान कोई बाल्टी में तो कोई प्लास्टिक के कैन में तेल भरता हुआ नजर आया. जिसे जो हाथ लगा उसने उसी को तेल से भर लिया और चुपचाप घर निकल गए.हालांकि कि सूचन पर पहुंची पुलिस लोगों को खदेड कर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गंभीर रुप से जख्मी हो गए. वहीं जख्मी चालकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेल से भरा टैंकर भारत से नेपाल जा रहा था. तभी रक्सौल बाइपास में तेल के टैंकर और ट्रक के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई. टैंकर से तेल रिसाव की खबर फैलते ही लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक और तेल टैंकर के बीच टक्कर हुई है. तेल टैंकर पलट गया और तेल का रिसाव होने लगा. दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u