मोतिहारी।
जिले में नियमित टीकाकरण की शत प्रतिशत सफलता क़ो लेकर विभाग द्वारा सफल प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर जिले के पीएचसी में अधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज संग्रामपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नियमित टीकाकरण का लाभ सभी बच्चों क़ो कैसे मिलें; इसपर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ विशेष चर्चा की गई। प्रभारी ने कहा कि संग्रामपुर में नई नियुक्त होने वाली 28 एएनएम अब नियमित टीकाकरण में सुधार के लिए कार्य करेंगी। वे स्वास्थ्य केंद्र आने वाले अभिभावकों व माताओं क़ो चिन्हित करते हुए बच्चों के टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लिए खुशखबरी है कि नई व्यवस्था के तहत 14 की जगह 23 उपकेन्द्र कार्य करेंगे। इससे आम लोगों, लाभार्थियों तक टीकाकरण का लाभ पहुंचना आसान होगा।
उपकेन्द्र के साथ ही सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी चिकित्सा के लिए उपलब्ध होंगे। यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि जन समुदाय क़ो बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। डब्ल्यूएचओ के नरोत्तम कुमार ने कहा कि 28 जून, 12 जुलाई, 19 जुलाई को नियमित टीकाकरण से संबंधित माइक्रोप्लान पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी और सभी नये एएनएम के प्रशिक्षण के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जायेगा।



Total Users : 10954
Views Last 30 days : 747
Views This Month : 458