मोतिहारी।
विधि विवादित किशोरों के आवासन स्थल पर्यवेक्षण गृह मोतिहारी का संयुक्त निरीक्षण माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान विधि विवादित किशोरों हेतु उपलब्ध करायी जाने वाली सभी सुविधाओं का जायमा लिया गया। संयुक्त निरीक्षण के दौरान गृह में उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन के गुणवता इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी के द्वारा शाम का नाश्ता चख कर गुणवत्ता की जांच की गई ।साथ ही सर्दियों के मौसम को देखते गृह के साफ- सफाई,कंबल,ऊनी वस्त्र इत्यादि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा प्रधान दंडाधिकारी, किशोर न्याय परिषद को निदेश दिया गया कि मामलों को अविलंव निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाए।
उक्त के साथ ही संयुक्त रूप से आवासित किशोरों को जीवन में पूर्व की गलतियों को भूलाकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया । निरीक्षण के दौरान गृह में कुल 60 किशोर आवासित थे। इस अवसर पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई,प्रधान दंडाधिकारी, किशोर न्याय परिषद एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण उपस्थित थे।
