Explore

Search

November 18, 2025 9:49 am

IAS Coaching

पहली बार सरकारी स्कूल में लगा 5जी कंप्यूटर मेला,कार्टून से छात्रों ने बनाएं कंप्यूटर सिस्टम, जीते कई इनाम

मोतिहारी।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेपुर में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने हेतु “5जी कंप्यूटर मेला” का आयोजन किया गया। मेला में बच्चों ने कार्टून से बनाया कंप्यूटर मॉडल की प्रदर्शनी लगाया और अपने अपने कंप्यूटर सिस्टम के कार्यप्रणाली को बहुत ही आसान तरीके से समझाया। बच्चों ने कंप्यूटर के एक एक भाग को प्रदर्शित कर उसके कार्यप्रणाली को समझाया। कार्टून से बना कंप्यूटर मॉडल असली कंप्यूटर के हु ब हु लग रहा था। बच्चों ने मेला के माध्यम से इनपुट ,आउटपुट , सिस्टम इकाई के साथ मेमोरी के बारे में अच्छी तरह समझ गए। मेला का आयोजन कंप्यूटर शिक्षक मुन्ना कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

मुन्ना कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया ऐआई की तरफ अग्रसर हो रही तो आज छात्रों को भी अपडेट होने की जरूरत है। बच्चों को कंप्यूटर के प्रति रोमांच और रुचि जगाने की जरूरत है। वहीं शिक्षक सौरव कुमार, पंकज कुमार और सलमान सर ने निर्णायक मंडल के रूप बेहतरीन मॉडल का चयन किए।

प्रथम कृतिका कुमारी की टीम रही तो द्वितीय अमृत कुमार की टीम वही तृतीय स्थान पर छोटू कुमार की टीम रही।विजेता टीम को मेडल, ट्रॉफी और पठन पाठन की सामग्री दी है। वहीं वरीय शिक्षक वीरेंद्र कुमार यादव के तरफ से विजेता टीम को आर्थिक पुरस्कार दी गई। विजेता टीम को कवि लेखक ज्ञान प्रकाश, आरके कुशवाहा द्वारा सम्मानित किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री जटा शंकर प्रसाद ने कंप्यूटर से जुड़े हर कार्यक्रम की सफलता हेतु काफी सहयोग किए।

 

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u