मोतिहारी।
मोतिहारी में एक पुत्र ने अपने पिता के अफेयर के कारण बेटे ने सिलबट्टे से मारकर पिता की हत्या कर दी। पिता का पड़ोस की एक महिला से अवैध संबंध था। इसका विरोध करने पर विवाद हुआ। मृतक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव निवासी मस्तकीम अंसारी (60) बताया गया है। घटना के संबंध में मृतक के बेटे गुड्डू अंसारी ने बताया कि ‘2 साल पहले मेरी मां का देहांत हो गया था। 6 महीने बाद से ही मेरे पिता का पड़ोस की एक महिला से अवैध संबंध चल रहा था। डेढ़ साल से मेरे पिता अक्सर उसी महिला के साथ उसके घर पर सोते थे। मैंने पिता को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
घटना के दिन जब उसने पिता को इस संबंध में टोका तो पिता ने गुस्से में मुझे थप्पड़ मार दिया। इससे आक्रोशित होकर मैंने पास में रखा सिलबट्टा उठाकर पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त मेरे बच्चे बाहर खेलने गए थे।
घटना को अंजाम देने के बाद गुड्डू पिता को अस्पताल लेकर गया, जहां उन्होंने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वो शव लेकर घर पहुंचा। लाश को वहीं छोड़ डर से घर से भाग गया। घटना के 10 घंटे बाद उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। इसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस और पड़ोसियों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त लोरिया को भी बरामद कर लिया गया है।
अरेराज SDPO रंजन कुमार ने बताया, ‘पिता की हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि अवैध संबंध के कारण पिता-बेटे के बीच विवाद हुआ, जो हत्या का कारण बना। मामले की आगे की जांच की जा रही है।



Total Users : 10954
Views Last 30 days : 747
Views This Month : 458