हिंदी दिवस पर दिलीप कुमार अग्रवाल ,सेवानिवृत बि•प्र•से•-सह- पूर्व अपर समाहर्ता-सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जहानाबाद को मिला “हिंदी काव्य रत्न सम्मान”
प्रसिद्ध कवि तथा लेखक का नेपाल में सम्मान किया गया है। नेपाल के लुंबिनी में आयोजित किए गए एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बिहार के शान दिलीप कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया गया है। नेपाल की प्रसिद्ध संस्था “शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल” द्वारा भाषा तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रचनाकारों को एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से आज सम्मानित किया गया है।
हिंदी दिवस के मौके पर शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित किए गए हिंदी दिवस अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में बहुमुखी प्रतिभा के धनी साहित्यकार श्री अग्रवाल को ” हिंदी काव्य रत्न ” मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है। श्री अग्रवाल की प्रतिभा ख्याति प्राप्त लेखक के रूप में स्थापित हुई है। इनकी सैकड़ों रचनाएं भारतवर्ष के विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है तथा साहित्य के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए अब तक कई सम्मान मिल चुके हैं।