मोतिहारी।
तुरकौलिया में प्रतिमा विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से चालक संतोष शर्मा की मौत हो गई। मृतक संतोष कोटवा थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा पंचायत के सबैया गांव का रहने वाला था। कवलपुर स्थित बीएसएनएल टावर के समीप डायमंड पब्लिक स्कूल का गाड़ी चलाता था। विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। जहां बुधवार को प्रतिमा को स्कूल के ही मैजिक गाड़ी पर रखकर चालक कुछ लोगों के साथ कवलपुर नहर पुल के पश्चिम तरफ बावरिया टोला साइपन पर विसर्जन करने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से नहर के गहरे पानी में चालक संतोष की डूबने से मौत हो गई।
यह खबर इलाके में आग की तरह फ़ैल गई। नहर के दोनों किनारों पर शव देखने के लिए काफी तादाद में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लेकिन शव का कही कुछ पता नही चल रहा था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने तुरंत सीओ संतोष कुमार से बात कर शव खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम मंगवाया। एनडीआरएफ की टीम जैसे घटना स्थल पर पहुंची वैसे ही *गांव के दो युवकों ने* साइपन के पास से ही शव को ढूंढ निकाला। इधर मृत के परिजन स्कूल पर पहुंच कर हंगामा करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे।
जहां मुफस्सिल इंस्पेक्टर अरशद रजा, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, जिप प्रतिनिधि हेमंत किशोर वर्मा, मुखिया सुनील कुमार कुमार, विनय कुमार, शशिभूषण सिंह, संटू राय, पंसस अशोक यादव आदि ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह हंगामा शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम कराने मोतिहारी भेजवाया गया। जहां प्रशासन ने आश्वासन देते कहा कि मृतक के परिजन को सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।




Total Users : 10956
Views Last 30 days : 751
Views This Month : 462