मोतिहारी।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का छपवा में जन सुराज कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वे बेतिया से होकर छपवा चौक पहुंचे। जहां जन सुराज टीम द्वारा फुल माला व अंग बस्त्र से स्वाग किया गया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। स्वागत समारोह में सुगौली प्रखंड अध्यक्ष आदित्य मिश्रा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अजय झा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने प्रशांत किशोर का अभिनंदन किया और जन सुराज की नीतियों एवं विचारधारा को लेकर चर्चा की।
प्रशांत किशोर का मोदी सरकार पर हमला: कहा मोदी जी पूरे देश का पैसा ले जाकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहें, और हमारे कल्याणपुर के बच्चे वहां मजदूरी करने जा रहें हैं
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन उदघोष यात्रा के तहत एकदिवसीय दौरे पर पूर्वी चंपारण पहुंचे जहां सुगौली में हजारों की संख्या में लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।बंजरिया, मोतिहारी, पिपराकोठी और चकिया होते हुए वह कल्याणपुर पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देशभर का पैसा गुजरात में फैक्ट्रियों के लिए लगाया जा रहा है, जबकि बिहार के युवा वहां मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे चार किलो अनाज के लालच में वोट देने की बजाय अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोचें।
प्रशांत किशोर ने जन सुराज की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 2,000 रुपये पेंशन, किसानों को मनरेगा से जोड़ने और बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि इस छठ के बाद बिहार की बदहाली खत्म होगी और जन सुराज के साथ राज्य में खुशहाली आएगी। उन्होंने बिहार की जनता से जात-पात से ऊपर उठकर नए राजनीतिक विकल्प के बारे में सोचने के लिए अपील की।
