PK ने भाजपा पर किया हमला, बोले – बिहार में लाठी चलने पर मोदी जी चुप, गुजरात में होता तो दिल्ली में करवट बदली जाती, नीतीश ने जिन भाजपा नेताओं को लाठी से पिटवाया वो भी पद की लालच में उनका गुणगान कर रहे हैं
पटना।
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में हुए लाठीचार्ज पर भाजपा पर सीधा हमला करते हुए उनके शीर्ष नेतृत्व पर ही सवाल उठाया और कहा कि लोग जाती की बात करते हैं लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए कि जब बिहार में लाठीचार्ज करना शुरू किया गया तब उनसे जाती नहीं पूछी गई सभी को दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया। मोदी जी ने एक शब्द नहीं बोला, जब बिहार के लड़कों पर लाठी चला – पेपर बिका तब भाजपा का एक नेता कुछ नहीं बोला। इसलिए इस बार आपलोगों को *लाठी का जवाब वोट से देना चाहिए*। आगे प्रशांत किशोर ने कहा अगर यह लाठी गुजरात में चल गई होती, तब देखते कि दिल्ली में कैसे लोग करवट बदलते।
बिहार में नीतीश जी लाठी चला रहें हैं, पत्रकार पूछते हैं तो नीतीश जी बोलते हैं “अच्छा लाठी चला है..पता करवाते हैं”। नीतीश जी ने यहां तक कि भाजपा के नेताओं और संसद को भी दौड़ा– दौड़ा कर मरवाया और भाजपाई नेता पद की लालच में कह रहें हैं, नहीं नीतीश जी बहुत अच्छे हैं उनका गुणगान कर रहें हैं। यह नीतीश की राज में बिहार का लोकतंत्र हैं।
