मोतिहारी।
केसरिया महोत्सव के आयोजन को लेकर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें विधायक केसरिया श्रीमती शालिनी मिश्रा, उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी चकिया शिवानी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में सर्वप्रथम महोत्सव के आयोजन की तिथि के संबंध में विचार विमर्श किया गया एवं इसे फरवरी के तीसरे सप्ताह (21,22 एवं 23 फरवरी,2025)संभावित तिथि) में मानने को लेकर सहमति बनाई गई। माननीय विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा के द्वारा केसरिया महोत्सव की गरिमा एवं इसके ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए महोत्सव के भव्य आयोजन की बात कही गई। उन्होंने कहा कि यह राज्य स्तरीय महोत्सव है और इसमें पैसे की कमी नहीं होगी आप सभी महोत्सव के लिए बेहतर रूपरेखा तैयार करें।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण ने कहा कि पिछले वर्ष महोत्सव के आयोजन से संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने विभाग के कार्य का एक डिटेल्स बना ले एवं उस पर कार्य करना प्रारंभ कर दें। उप समाहर्ता जिला नजारत पूर्वी चंपारण को निर्देश दिया गया कि महोत्सव से संबंधित निविदा ससमय निकलवा दें। सभी विभागीय पदाधिकारी अपने विभागीय कार्यों के लिए कमेटी गठित कर महोत्सव के लिए बेहतर तैयारी प्रारंभ कर दें।
बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त के द्वारा सुझाव दिया गया की महोत्सव के लिए जिन कलाकारों को बुलाया जाना है उनसे पहले ही संपर्क सूत्र स्थापित कर उनका समय लेना जरूरी है।माननीय विधायक के द्वारा कलाकारों के कुछ बड़े नामों का सुझाव दिया गया जिस पर बैठक में सहमति व्यक्त करते हुए इन कलाकारों से बातचीत प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में महोत्सव का आयोजन तीन दिन कराने एवं इस अवधि में विविध गतिविधियों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता कराने, सिविल सर्जन पूर्वी चंपारण के द्वारा निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाने,जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन कराने एवं इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के माध्यम से स्टॉल तथा बौद्ध स्तूप केसरिया के इतिहास से जुड़े स्टॉल की प्रदर्शनी लगाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
यह भी निर्णय लिया गया कि महोत्सव के दौरान सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन व्यक्तियों को पर्चा का वितरण कराने, दिव्यांगजनों के लिए ट्राई साइकिल का वितरण कराई जाएगी। डीपीओ आईसीडीएस के द्वारा महोत्सव में एक दिन केवल महिलाओं का कार्यक्रम रखने का अनुरोध किया गया जिसका सभी ने स्वागत किया।
उप विकास आयुक्त के द्वारा केसरिया महोत्सव को यादगार बनाने के लिए पूर्वी चंपारण की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आर्थिक गतिविधि एवं विकास के पथ पर अग्रसर पूर्वी चंपारण से संबंधित गाथाओं की स्मारिका निकालने का प्रस्ताव रखा गया जिसका सभी ने स्वागत किया।
अपर समाहर्ता ने कहा कि महोत्सव के लिए कलाकार चयन में राज्य स्तरीय एवं स्थानीय कलाकारों को तरजीह देने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन, वरीय उप समाहर्ता श्री मती प्रेमलता,श्री यशवंत,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री ज्ञानेश्वर,डीपीओ आईसीडीएस श्री मती कविता,डीपीओ शिक्षा श्री हेमचंद्र सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
