Explore

Search

March 23, 2025 12:54 am

IAS Coaching

फुलवरिया ने जीता प्रीमियम टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, शिल्ड पर कब्जा जमाया

मोतिहारी।

सुगौली के आदर्श उच्च विद्यालय में हुए प्रीमियम टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फुलवरिया की टीम ने जीत लिया। फुलवरिया ने शिल्ड पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच का उद्घाटन सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल का शुभारंभ कराया। सांसद ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें सही दिशा देने की। खेल सेहत के लिए भी जरूरी है। खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए। हार-जीत खेल का हिस्सा है। खिलाड़ियों को मनोबल ऊंचा रखना चाहिए।
इस टूर्नामेंट में नेपाल, यूपी समेत कई जिलों की टीमें शामिल हुईं। फाइनल मुकाबला फुलवरिया क्रिकेट क्लब और पुष्कर 11 श्रीपुर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। फुलवरिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए। जवाब में फुलवरिया की टीम ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मुखिया प्रभाकर मिश्र ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुष्कर को दिया। उसने 25 रन बनाए और चार विकेट लिए। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार चीकू को मिला। विजेता कप विधायक शशिभूषण सिंह, भाजपा नेता पंकज लोचन मिश्र और प्रभाकर मिश्र ने संयुक्त रूप से दिया। मैच में विजय कुशवाहा और मनोज कुमार अंपायर थे। स्कोरर सलौदीन और कमेंटेटर विश्वजीत झा व प्रमोद मिश्र थे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ, मुखिया अवधेश कुशवाहा, असदेव राम, रामाश्रय महतो, संजीव शर्मा, पार्षद रोचक झा, संतोष जायसवाल, ब्रजकिशोर सिंह समेत आयोजन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u