मोतिहारी।
सुगौली प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को वसंत पंचमी का त्योहार व सरस्वती पूजा सहर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। वसंत पंचमी को लेकर क्षेत्र में काफी चहल-पहल रहा। विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी विद्यालय, शिक्षण संस्थानों एवं गली मुहल्लों में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सरस्वती पूजा का शुभारंभ किया गया। बच्चों द्वारा बड़े उत्साह के साथ पूजा अर्चना कर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। पूजा को लेकर भिन्न भिन्न तरिको से पूजा मंडप को सजाया गया है तथा पूजा पंडालों से लेकर सडकों पर भी रंगारंग बिजली बत्ती लगायी गई है। वहीं भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा स्थल पर पहूंच मां सरस्वती की पूजा अर्चना किए। जहां बच्चों एवं महिलाओं का अत्याधिक भीड़ पंडालों की ओर देखी गई। आसपास का पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। विद्या ददाति विनयं, जय मां शारदे की गुंज से क्षेत्र गुंजता रहा। सर्वत्र मां शारदे के भक्ति में लोग लीन रहे। वसंत पंचमी को लेकर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। जबकि वसंत पंचमी के दिन सुबह में हीं धूप निकल गई। जिससे लोगों का उत्साह और बढ़ गया। धूप निकलने के बाद पूजा समिति व बच्चें काफी खुश दिखे।
सरस्वती पूजा को लेकर स्थानीय पुलिस सजग रही। पुलिस पूरे दिन गश्त करती रही। जबकि डीजे पर पुलिस की कड़ी नजर रही। इसको लेकर पुलिस ने थाना क्षेत्र मे कुल 213 व्यक्तियों के साथ डीजे संचालकों पर बीएनएसएस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कारवाई की है। साथ हीं 103 पूजा समिति को लाइसेंस निर्गत किया गया है। इसके साथ हीं पूजा समिति और डीजे संचालकों पर बीएनएसएस की धारा 172 के तहत नोटिस किया गया है। जबकि डेढ़ दर्जन डीजे भी जब्त किया गया है। पुलिस ने सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी पूजा समिति के द्वारा जुलूस में डीजेj बजाया जाता है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूजा के पूर्व थानाध्यक्ष अमीत कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल माइकिंग भी किया गया है। जिस दौरान डीजे नहीं बजाने और हुड़दंग नहीं करने की हिदायत दी गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष अमीत कुमार सिंह ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर पुलिसमुस्तैद है।
@Khabare AbTak #khabareabtak
