पूर्वी चंपारण।
सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा बेतियां मुख्य मार्ग के नायका टोला की समीप दो बाइक के ठोकर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है। मृतक फुलवरिया निवासी बलिराम महतो 20 वर्ष बताया गया है। जबकि घायलों में मुफसिल थाना क्षेत्र के राज टीकुललिया निवासी कमल सहनी एवं भोला सहनी बताया गया है। यह दोनों अपने घर से बेतियां जा रहे थे।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हुई। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना का जायजा लिया और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी भेजवाया। घायल को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया। वहीं पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। बाइक को जब्त कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
इस बाबत थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि बाइक के ठोकर में मृत एक को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।




Total Users : 10954
Views Last 30 days : 747
Views This Month : 458