मोतिहारी।
मोतिहारी के सुगौली के नायका टोला के समीप बाइक सवार बदमाशों फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने जांघ में गोली मार बाइस हजार पांच सौ रुपए व बाइक की लूट करके फरार हो गए। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच में जूट गई। पीड़ित फाइनेंस कर्मी प. चंपारण जिला के लहेरवा पोस्ट लाला टोला निवासी सोनू कुमार मिश्रा पिता विपिन मिश्रा ने बताया कि मैं अपने ब्रांच स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड,चिरैया से अपने घर को जाने के क्रम में छपवा से बेतिया जाने वाली रोड में फुलवरिया नयका टोला के समीप पहुंचे कि पीछे से एक बाइक पर तीन सवार और एक बाइक पर एक आदमी मेरे आगे से आकर रोकते हुए फायरिंग किया, जिससे मैं गिर गया। उसके बाद दूसरी फारिंग की जो मेरे दाहिने पैर से छूते हुए बाहर निकल गया। मेरे बैग में सोने का हनुमान जी व पर्स में बाइस हजार पाँच सौ रुपये थे और आवश्यक कागजात था। जिसे लेकर फरार हो गये। उसके कुछ समय बाद मेरा पल्सर बाइक काला रंग को भी लेकर फरार हो गये। सभी के चेहरे पर मास्क लगा था। उसी क्रम में एक का मास्क गिर गया जिसका पहचान कर लिया। जो एक माह मेरे फाइनेस से टर्मिनेट किया गया। जो एक माह पहले लूटकांड में नामजद था और उसी समय से फरार है। अन्य व्यक्ति को मास्क के चलते से पहचान नही पाया। मेरे गिरने के बाद वो लोग बेतिया की तरफ भाग गए। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आवश्यक करवाई में जुटी हुई है।